धर्मशाला जोनल अस्पताल में लगी डिजिटल एक्स रे मशीन

punjabkesari.in Friday, Sep 10, 2021 - 11:41 AM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो) : जिला कांगड़ा के दूसरे सबसे बड़े स्वास्थ्य संस्थान क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला में अब डिजिटल एक्सरे मशीन स्थापित कर दी गई है। 23 वर्ष पुरानी एक्सरे मशीन के स्थान पर नौ लाख रुपए की लागत से नई मशीन स्थापित की गई है। जिससे अब अस्पताल में आने वाले मरीजों को अत्याधुनिक तकनीक की मशीन से एक्सरे करवाने का मौका मिल पाएगा। जोनल अस्पताल धर्मशाला में 500 एमए एक्सरे मशीन स्थापित कर दी गई है, जो कि पूरी तरह से अत्याधुनिक है और डिजिटल सिस्टम से अटैच है। जबकि अब तक 23 साल पुरानी मशीन से ही एक्सरे किए जा रहे थे, जिसकी गुणवत्ता पर भी सवाल उठने शुरू हो गए थे। अब नई मशीन स्थापित होने से अच्छी गुणवत्ता के एक्सरे मरीजों के हो सकेंगे। इसके अलावा धर्मशाला अस्पताल में जल्द ही अत्याधुनिक अल्ट्रासांउड मशीन भी स्थापित की जाएगी। जिससे भी क्षेत्र के लोगों को बड़ी राहत मिल पाएगी। उधर, क्षेत्रीय अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. राजेश गुलेरी ने बताया कि नई डिजिटल एक्सरे मशीन धर्मशाला में स्थापित कर दी गई है। उन्होंने बताया कि जल्द ही अल्ट्रासांउड की भी डिजिटल मशीन स्थापित की जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News