सड़क पर डीजल गिरने से मची अफरा-तफरी, एक-एक कर आधा दर्जन बाइक हुई स्किड (Video)

punjabkesari.in Tuesday, Oct 22, 2019 - 01:12 PM (IST)

ऊना (अमित): ऊना जिला मुख्यालय रोटरी चौक के समीप उस समय अफरा-तफरी मच गई जब सड़क पर डीजल गिरा होने से आधा दर्जन बाइक स्किड हुई।
PunjabKesari

हादसे में बाइक पर सवार आधा दर्जन लोगों को हल्की चोटों आई हैं जबकि बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि बड़ा हादसा होने से टल गया। बता दें कि सड़क पर डीजल किसने गिराया इसका खुलासा नहीं हो पाया है।
PunjabKesari

बताया जा रहा है कि एक क्रेन किसी टैंकर को लेकर उस रोड से गुजरी थी। अंदेशा है कि यह डीजल उसी टैंकर में से गिरा है। स्थानीय लोगों ने हादसे के दौरान घायल हुए बाइक सवारों को उठाया व मरहम पट्टी करवाई।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Related News