भीषण गर्मी में पेयजल के लिए भटक रहे इस शहर के लोग, मची हाहाकार

punjabkesari.in Tuesday, Jun 06, 2017 - 12:51 PM (IST)

सोलन : हिमाचल प्रदेश में सोलन के डी.सी. कार्यालय में पिछले 4 दिनों से पानी नहीं है और यहां आ रहे लोग पानी के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं। जिला के सबसे प्रमुख कार्यालय में जब यह हाल है तो बाकि क्षेत्रों की पेयजल व्यवस्था का क्या हाल होगा इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है। इन दिनों प्रदेश सहित जिला सोलन में भी भीषण गर्मी पड़ रही है और लोग पानी के लिए भटक रहे हैं। यहां जिला के मुखिया जिलाधीश कार्यालय में ही पिछले 4 दिनों से पानी नहीं आया है। लोगों का कहना है कि जब डी.सी.कार्यालय में ही पानी नहीं मिल रहा है तो अन्य क्षेत्रों में पानी आने की क्या उम्मीद की जा सकती है।

सप्लाई पूरी तो फिर रोज क्यों नहीं दिया जा रहा पानी 
सोलन की जनता पानी की आपूॢत नियमित न होने के लिए नगर परिषद को दोषी ठहरा रही है। स्थानीय लोगों में सुनील, रितेश, देवराज, रंजना, राखी व रमेश कुमार का कहना है कि जब सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग नगर परिषद को पानी की पूरी सप्लाई दी जा रही है तो फिर यह पानी कहां जा रहा है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News