Watch Video: मुश्किल में अनुराग, BCCI के बाद अब HPCA से भी होंगे OUT!

punjabkesari.in Tuesday, Jan 03, 2017 - 04:22 PM (IST)

धर्मशाला: बीसीसीआई के अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद भी अनुराग ठाकुर की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रहीं। लोढ़ा समिति की सिफारिशों को न मानने पर बीसीसीआई के अध्यक्ष के पद से अनुराग ठाकुर को हटा दिया गया और उनपर कोर्ट की अवमानना करने का मामला चलने की तलवार भी लटकी हुई है। वहीं बीसीसीआई का अध्यक्ष पद भी अनुराग के हाथ से फिसलता नजर आ रहा है। लोढ़ा समिति की अनुशंसा के अनुसार कोई भी व्यक्ति 9 वर्ष तक एक संघ का अध्यक्ष नहीं रह सकता, जबकि अनुराग ठाकुर 15 वर्षों से एचपीसीए के अध्यक्ष बने हुए हैं। यदि सुप्रीम कोर्ट ने लोढ़ा समिति की सिफारिशों को पूरी तरह लागू करने के आदेश दिए तो अनुराग ठाकुर को एचपीसीए के अध्यक्ष के पद से भी हाथ धोना पड़ सकता है।  


2000 में संभाली थी बागडोर
अनुराग ठाकुर ने वर्ष 2000 में बीसीसीआई की बागडोर संभाली थी। उस समय हिमाचल प्रदेश में क्रिकेट का वजूद न के बराबर था।विरोधियों से जूझते हुए बीसीसीआई हिमालयन प्लेयर्स क्रिकेट एसोसिएशन के नाम से सोसाइटी के रूप में रजिस्ट्रार ऑफ़ सोसाइटी के पास पंजीकृत हुई। बाद में कंपनी के रूप में बीसीसीआई हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के रूप में अस्तित्व में आई। कई उतार चढ़ाव आए और प्रदेश क्रिकेट और धर्मशाला के स्टेडियम को नई पहचान मिली। अनुराग की बीसीसीआई से छुट्टी होने पर हिमाचल प्रदेश में राजनीतिक घमासान मचने के भी पूरे आसार हैं। एचपीसीए और अनुराग ठाकुर हमेशा से ही प्रदेश सरकार के निशाने पर रहे हैं। ऐसे में झूठा हल्फनामा देने के मामले में बीसीसीआई से आउट होने पर प्रदेश सरकार उनके खिलाफ हमले और तेज कर सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News