शिक्षा बोर्ड ने वैबसाइट पर अपलोड किए एडमिट कार्ड
punjabkesari.in Monday, Sep 12, 2022 - 10:05 PM (IST)
धर्मशाला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डा. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि बोर्ड द्वारा सितम्बर, 2022 में संचालित की जाने वाली 8वीं, 10वीं, 12वीं एस.ओ.एस. कक्षाओं की अनुपूरक तथा 10वीं व 12वीं नियमित की टर्म-1 परीक्षा से संबंधित एडमिट कार्ड व स्कूल यूजर आई.डी. बोर्ड वैबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त परीक्षा केंद्रों से संबंधित सिग्नेचर चार्ट (रैगुलर ऑनली) भी यूजर आई.डी. पर अपलोड कर दिए गए हैं।

