भीषण गर्मी के कारण स्कूल टाइमिंग में किया बदलाव, अब इतने बजे स्कूलों में होगी छूट्टी

punjabkesari.in Monday, May 20, 2024 - 05:14 PM (IST)

शिमला (प्रीति): प्रदेश में भीषण गर्मी यानी लू के कारण राज्य के समर वैकेशन स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है। अब ये स्कूल सुबह 7:30 से दोपहर 1 बजे तक लगेेंगे। इसको लेकर सोमवार को उच्च शिक्षा विभाग के निदेशक की ओर से निर्देश जारी कर दिए गए हैं। पिछले कुछ दिनों से राज्य के मैदानी क्षेत्रों में भीषण गर्मी पड़ रही है। चिलचिलाती गर्मी के कारण इन क्षेत्रों का तापमान 45 डिग्री सैल्सियस तक पहुंच गया है। इस कारण विद्यार्थियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान कांगड़ा, बिलासपुर, हमीरपुर, मंडी, सिरमौर, ऊना, सोलन जिले के बीबीए एरिया व सिरमौर जिले के नाहन और पांवटा साहिब में भीषण गर्मी पड़ रही है, जिसके चलते विभाग ने स्कूलों के समय में बदलाव किया है। इसके साथ इन स्कूलों को दिन में दो बार विद्यार्थियों को पानी पीने के लिए ब्रेक देने को कहा गया है। उच्च शिक्षा निदेशक ने संबंधित जिला उपनिदेशकों को स्कूल टाइमिंग में बदलाव कर इसकी सूची निदेशालय को भेजने को कहा है। गौर हो कि उक्त क्षेत्रों में स्कूलों के समय में बदलाव को लेकर लगातार शिक्षा निदेशक से मांग की जा रही थी। इसके बाद मौजूदा स्थिति को देखते हुए विभाग ने स्कूलों के समय में बदलाव किया है।

इन स्कूलों में वर्ष में तीन बार आती है विद्यार्थियों को परेशानी
राज्य के समर वैकेशन स्कूलों के विद्यार्थियों को वर्ष में तीन बार परेशानियों का सामना करना पड़ता है। गर्मी के मौसम में उक्त क्षेत्रों में भीषण गर्मी पड़ने से, मानसून में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात पैदा होने से और सर्दी के मौसम में घने कोहरे के कारण समर वैकेशन स्कूलों के विद्यार्थियों को स्कूल आने-जाने में खासी दिक्क्तें आती हैं। ऐसे में शिक्षा विभाग को इन सभी परेशानियों को देखते हुए ही इन स्कूलों में छुट्टियां करनी चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News