Kangra: चीन द्वारा अगवा किए गए तिब्बती धर्मगुरु 11वें पंचेन लामा को अमरीकी संस्था नेड ने दिया डैमोक्रेसी सर्विस अवॉर्ड

punjabkesari.in Wednesday, Nov 05, 2025 - 10:07 PM (IST)

धर्मशाला (नितिन): विश्वभर में लोकतंत्र और मानवाधिकारों के संवर्धन के लिए कार्यरत संस्था नैशनल एंडाऊमैंट फॉर डैमोक्रेसी (नेड) ने इस वर्ष का 2025 डैमोक्रेसी सर्विस अवॉर्ड तिब्बत के 11वें पंचेन लामा, गेदुन चोयकी न्यिमा को प्रदान किया है। धर्मशाला में निर्वासित तिब्बती लंबे समय से बताते रहे हैं कि पंचेन लामा को वर्ष 1995 में चीन द्वारा अगवा किया गया था, उसके बाद से वह अब तक लापता हैं। यह सम्मान वाशिंगटन डी.सी. में आयोजित एक विशेष समारोह में ताशील्हुनपो मठ ग्याल्त्सब रिनपोछे ने पंचेन लामा की ओर से स्वीकार किया।

इस अवसर पर अमरीकी कांग्रेस के दोनों सदनों के प्रतिनिधि तथा निर्वासित तिब्बती प्रधानमंत्री पेम्पा सेरिंग भी उपस्थित रहे। इस दौरान नेड ने अपने वक्तव्य में कहा कि यह पुरस्कार 11वें पंचेन लामा को तिब्बती जनता की अटूट धार्मिक आस्था और स्वतंत्रता के संघर्ष के प्रतीक के रूप में सम्मानित करने के लिए दिया गया है। पंचेन लामा का अपहरण चीन के तिब्बत में दमन की सबसे मार्मिक घटनाओं में से एक माना जाता है।

इस अवसर पर तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा ने एक विशेष संदेश भेजकर नेड के प्रति गहरी कृतज्ञता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि पंचेन लामा को सम्मानित किया जाना न केवल तिब्बत की धार्मिक स्वतंत्रता के महत्व को रेखांकित करता है, बल्कि यह समूचे तिब्बती समुदाय की आशा और विश्वास का प्रतीक भी है। दलाईलामा ने अपने संदेश में कहा कि उन्हें विश्वास है कि 11वें पंचेन लामा शीघ्र ही स्वतंत्रता, गरिमा और सेवा का जीवन व्यतीत करने में सक्षम होंगे, ताकि वह तिब्बत के धर्म, संस्कृति और पहचान की रक्षा के लिए कार्य कर सकें।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News