Kangra: सैनिकों के शौर्य का प्रमाण मांगने की आदत अच्छी नहीं : शिव प्रताप शुक्ल

punjabkesari.in Tuesday, Jan 21, 2025 - 08:43 PM (IST)

धर्मशाला (तिलक): हमारे देश में सबसे बड़ी बात यह है कि कुछ लोग हमारे सैनिकाें के शाैर्य पर भी सवाल उठाते हैं और सैनिकाें द्वारा किए गए कार्याें के प्रमाण मांगते हैं। इससे दुखद बात और क्या हाे सकती है। यह बात मंगलवार काे हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के 15वें स्थापना दिवस के कार्यक्रम में बताैर मुख्यातिथि पहुंचे हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने पत्रकाराें के रू-ब-रू हाेते हुए कही। उन्हाेंने कहा कि मैं प्रयागराज महाकुंभ में गया था और वहां पर मैं रात भी रुका था। वहां सरकार द्वारा की व्यवस्था देखते ही बनती थी। चप्पे-चप्पे पर हाई क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं लेकिन इसके बावजूद भी कुछ लाेग सवाल उठा रहे हैं कि महाकुंभ में आने वाले कराेड़ाें लाेगाें की गणना कैसे की जा रही है। इसका कुछ लाेग प्रमाण मांग रहे हैं। राज्यपाल ने कहा कि प्रयागराज में जिस तरह के हाई क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे लगे, वे कैमरे लाेगाें की आंखाें की पुतलियां के आधार पर गणना कर रहे हैं। उन्हाेंने कहा कुछ लाेगाें काे जाे प्रमाण मांगने की आदत हाे गई है, वह अच्छी नहीं है।

स्थानीय सरकार ने किया विशेष प्रबंध
उन्हाेंने कहा कि जाे लाेग प्रयागराज आ रहे उनके लिए वहां की स्थानीय सरकार द्वारा बहुत अच्छा इंतजाम किया हुआ है। लाेगाें के रहने, खाने-पीने व पीने वाले पानी की व्यवस्था का भी उचित प्रबंध किया गया है। उन्हाेंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी ने स्वयं वहां जाकर पूजा-अर्चना के साथ इस महाकुंभ का शुभारंभ किया था और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री वहां लगातार जाकर वहां की स्थिति का जायजा स्वयं ले रहे हैं, ताकि कहीं काेई कमी ताे नहीं रह गई है।

केंद्र सरकार ने दिए केंद्रीय विश्वविद्यालय काे 250 कराेड़
धर्मशाला विश्वविद्यालय काे लेकर राज्यपाल ने कहा कि मैं समझता हूं कि इस विश्वविद्यालय ने थाेड़े समय में ही कलस्टर प्राप्त किया और धीरे-धीरे देहरा सैंटर भी बनने की स्थिति में है। उन्हाेंने कहा कि केंद्र सरकार ने केंद्रीय विश्वविद्यालय के लिए 250 कराेड़ रुपए की राशि जारी की है। इसके साथ ही उन्हाेंने कहा कि मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री से आग्रह करूंगा की जाे धर्मशाला केंद्रीय विश्वविद्यालय का अंश है, उसकाे देकर जल्दी से जल्दी भवन इत्यादि तैयार करके इस केंद्रीय विश्वविद्यालय के कार्य काे पूरा करें, ताकि इसका लाभ यहां पर आने वाले बच्चाें काे मिल सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News