प्रदेश के 13 परीक्षा केंद्रों में 26 मई को होगा लेटरल एंट्री एन्ट्रैंस टैस्ट

punjabkesari.in Saturday, May 25, 2024 - 06:22 PM (IST)

धर्मशाला (नवीन): हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड द्वारा लेटरल एंट्री एन्ट्रैंस टैस्ट (लीट) का आयोजन 26 मई रविवार को किया जा रहा है। लीट परीक्षा का समय सुबह 10 से 12 बजे तक रहेगा। बोर्ड द्वारा परीक्षा के सफल संचालन के लिए तैयारियां कर ली गई हैं। बोर्ड द्वारा राज्य के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। कुल 2,530 अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं। परीक्षा में नकल संबंधित गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सी.सी.टी.वी. कैमरों की व्यवस्था की गई है, वहीं बोर्ड कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है। यहां से भी परीक्षा की ऑनलाइन निगरानी की जाएगी। हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड धर्मशाला सचिव अशोक पाठक ने कहा कि रविवार को लीट परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे अपना प्रवेश पत्र बोर्ड की वैबसाइट से डाऊनलोड कर सकते हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News