Kangra: पोप फ्रांसिस के निधन पर दलाईलामा ने व्यक्त की संवेदनाएं

punjabkesari.in Monday, Apr 21, 2025 - 08:59 PM (IST)

धर्मशाला (नितिन): कैथोलिक ईसाइयों के धर्मगुरु पोप फ्रांसिस का 88 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। वेटिकन के अनुसार, उन्होंने सोमवार सुबह स्थानीय समयानुसार 7 बजकर 35 मिनट पर अंतिम सांस ली। पोप फ्रांसिस इतिहास के पहले लैटिन अमेरिकी पोप थे। पोप फ्रांसिस के निधन पर मैक्लोडगंज स्थित तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा ने संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि यह जानकर मुझे अत्यंत दुख हुआ कि परम पावन पोप फ्रांसिस का निधन हो गया है। दलाई लामा ने भारत में पोप के राजदूत लियोपोल्डो गिरेली को पत्र लिखकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News