Kangra: मैक्लोडगंज में दलाईलामा से मिले न्यूरोसाइंटिस्ट डॉ. रिचर्ड डेविडसन
punjabkesari.in Monday, Oct 13, 2025 - 09:53 PM (IST)
धर्मशाला (नितिन): प्रसिद्ध न्यूरोसाइंटिस्ट और यूनिवर्सिटी ऑफ विस्कॉन्सिन–मैडीसन के सैंटर फॉर हैल्दी माइंड्स के संस्थापक डॉ. रिचर्ड जे. डेविडसन ने सोमवार को मैक्लोडगंज में तिब्बती धर्मगुरु 14वें दलाईलामा से भेंट की। मुलाकात के दौरान डॉ. डेविडसन ने दलाईलामा के प्रति गहरी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने करुणा, सहानुभूति और भावनात्मक स्वास्थ्य पर वैश्विक वैज्ञानिक अनुसंधान को प्रेरित किया है।
उन्होंने बताया कि दलाईलामा की शिक्षाओं ने पिछले कई दशकों से मानव मस्तिष्क पर करुणा और ध्यान के सकारात्मक प्रभावों से जुड़े न्यूरोसाइंस अध्ययनों को दिशा दी है। इस अवसर पर दलाईलामा ने सांझा किया कि वे प्रतिदिन अपने दिन की शुरूआत शरीर, वाणी और मन को सभी प्राणियों के कल्याण के लिए समर्पित कर करते हैं, और यह अभ्यास आंतरिक शांति तथा परोपकार की भावना को विकसित करने का मार्ग है।

