Kangra: शादी के 3 दिन बाद युवती फरार, दो-अढ़ाई लाख की पूंजी लुटाई
punjabkesari.in Sunday, Nov 16, 2025 - 09:40 PM (IST)
धर्मशाला (ब्यूरो): हाल ही में नगरोटा बगवां के पटियालकड़ में पेश आए शादी ठग गिरोह की तरह पुलिस थाना धर्मशाला की चौकी योल के आते गांव तंगरोटी के व्यक्ति को भी ठगी के तहत चूना लगा है। इस मामले में व्यक्ति से शादी करने के बाद युवती 3 दिन के बाद फरार हो गई है, जिसमें व्यक्ति द्वारा शादी के लिए दो-अढ़ाई लाख रुपए की पूंजी लुटाई जाने की बात बताई जा रही है। पुलिस को दी अपनी शिकायत में पीड़ित व्यक्ति ने बताया है कि सितम्बर माह में उसने कोर्ट में एक युवती से शादी की थी। इस दौरान पीड़ित द्वारा शादी के लिए संबंधित लिंक व्यक्तियों को दो-अढ़ाई लाख रुपए का भुगतान किया गया था।
शादी के 3 दिन बाद ही संबंधित युवती उसके घर से भाग गई। हालांकि उसने घर से कोई गहने या अन्य सामान नहीं चुराया है। पीड़ित ने मोबाइल के माध्यम से युवती से संपर्क करना चाहा, लेकिन उसे कोई जवाब नहीं मिला, जिसके बाद ठगी का अहसास होने पर पीड़ित द्वारा पुलिस चौकी योल में शिकायत दर्ज करवाई गई है। उधर, इस बारे पुलिस थाना धर्मशाला के एसएचओ ने बताया कि पुलिस द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

