कांगड़ा में 6 और नए कोरोना पॉजिटिव, 8 मरीज हुए स्वस्थ

punjabkesari.in Monday, Jun 29, 2020 - 07:37 PM (IST)

धर्मशाला (तनुज): जिला कांगड़ा में सोमवार को कोविड-19 के 6 नए मरीज सामने आए हैं, साथ ही इस बीमारी के संक्रमित 8 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। स्वस्थ हुए मरीजों को कोविड केयर सैंटर से छुट्टी दे दी गई है। जिला कांगड़ा में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों का कुल आंकड़ा 268 पहुंच गया है। डीसी राकेश प्रजापति ने बताया कि सोमवार को जयसिंहपुर के मझेरा गांव का 34 वर्षीय युवक, जोकि 22 जून को बाहरी राज्य से आया था तथा परौर में इंस्टीच्यूशनल क्वारंटाइन में था, उसकी सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने बताया कि 20 जून को हरियाणा से वापस आए शाहपुर के कैरी गांव के 37 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इस व्यक्ति को परौर में इंस्टीच्यूशनल क्वारंटाइन में रखा गया था। इसके अलावा दिल्ली से वापस आई बैजनाथ नागन गांव की 36 वर्षीय महिला और उसका 8 साल का बेटा पॉजिटिव आया है। डीसी ने बताया कि दिल्ली से वापस आई जयसिंहपुर के कोटलू पपलाह निवासी 50 वर्षीय महिला तथा इसी तहसील के तहत बालकरूपी के अंतर्गत एक 69 वर्षीय महिला भी पॉजिटिव पाई गई है। उन्होंने बताया कि सोमवार को पॉजिटिव आए मरीजों को बैजनाथ, डाढ तथा जोनल अस्पताल धर्मशाला में शिफ्ट किया गया है।

ये मरीज हुए स्वस्थ
डीसी ने बताया कि सोमवार को जोनल अस्पताल धर्मशाला में उपचाराधीन कोविड-19 संक्रमित 8 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इनमें ज्वाली की 27 वर्षीय युवती, आदर्श नगर का 44 वर्षीय व्यक्ति, राख का 77 वर्षीय व्यक्ति, गुलेहड़ की 44 वर्षीय महिला तथा 24 वर्षीय युवती, चंजेहड़ का 47 वर्षीय व्यक्ति और कुडियाल के 23 वर्षीय युवक की फॉलोअप रिपोर्ट नैगेटिव आई है। स्वस्थ हुए मरीजों को आगामी 7 दिनों तक होम आइसोलेशन में रहने की हिदायत दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News