Himachal News: जेल वार्डर की लिखित परीक्षा में प्रश्न पत्र छोटा प्रिंट होने से अभ्यर्थी परेशान
punjabkesari.in Sunday, Jul 28, 2024 - 09:23 PM (IST)
धर्मशाला (ब्यूरो): राज्य में कारागार और सुधार सेवा विभाग में वार्डर के पदों की भर्ती के लिए रविवार को आयोजित हुई लिखित परीक्षा में अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र पढ़ने में परेशानी का सामना करना पड़ा है। साथ प्रश्न संख्या को लेकर देवनागरी लिपि का प्रयोग करने पर भी अभ्यर्थी असमंजस की स्थिति में रहे। रविवार को धर्मशाला के पीजी कालेज में कांगड़ा, चम्बा तथा ऊना जिलों के जेल वार्डर के लिए 91 पदों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले करीब 1149 अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा आयोजित की गई। जेल वार्डर के लिए 1149 में से 1008 उम्मीदवारों ने जेल लिखित परीक्षा में भाग लिया, जबकि 141 उम्मीदवार अनुपस्थित रहे। वहीं लिखित परीक्षा देने पहुंचे उम्मीदवारों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि प्रश्न पत्र के अक्षरों को बहुत छोटे प्रिंट में प्रकाशित किया गया था। इसके कारण परीक्षा के दौरान छात्रों को प्रश्न पत्र पढ़ने में काफी परेशानी हुई है।
कई प्रश्नों को सही से न पढ़ पाने के कारण परीक्षा को पूर्ण करने में भी काफी देरी हुई। साथ ही उम्मीदवारों ने बताया कि परीक्षा में प्रश्न पत्र में प्रश्न संख्या को देवनागरी लिपि में अंकित किया गया था, जिसे कई उम्मीदवारों को सही जानकारी नहीं है। इससे भी अभ्यर्थियों को काफी परेशानी व असमंजस की स्थिति से गुजरना पड़ा। ऐसे में उम्मीदवारों ने इस संबंध में परीक्षा आयोजकों व केंद्र में तैनात कर्मियों से भी सवाल उठाए हैं। बता दें कि कारागार एवं सुधारात्मक सेवाएं विभाग में वार्डरों के 91 पदों की भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता के बाद रविवार को लिखित परीक्षा दोपहर 12 बजे से धर्मशाला में स्थापित केंद्र में हुई। अभ्यर्थी परीक्षा आरंभ होने से 2 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचे थे। उधर, पीजी कालेज धर्मशाला के प्रिंसीपल डा. राकेश पठानिया ने बताया कि केंद्र में जेल वार्डर की परीक्षा आयोजित की गई। इसमें 1149 में से 1008 उम्मीदवारों ने भाग लिया। वहीं परीक्षा के संबंध में जिला कारागार धर्मशाला के जेल सुपरिंटैंडैंट से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।