Kangra: हिमाचल बोर्ड 10वीं की दो बोर्ड परीक्षाओं की नीति मार्च 2026 से लागू
punjabkesari.in Wednesday, Nov 26, 2025 - 10:16 PM (IST)
धर्मशाला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुरूप शैक्षणिक सत्र 2025-26 से कक्षा 10वीं के लिए वर्ष में 2 बार बोर्ड परीक्षा आयोजित करने की नई नीति अधिसूचित की है। बोर्ड सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि बोर्ड अधिनियम के तहत अध्यक्ष द्वारा जारी आदेश के अनुसार पहली परीक्षा फरवरी-मार्च में मुख्य परीक्षा के रूप में और दूसरी परीक्षा जून-जुलाई में सुधार परीक्षा के रूप में आयोजित होगी। मुख्य परीक्षा के आधार पर विद्यार्थियों को 3 श्रेणियों आवश्यक सुधार, वैकल्पिक सुधार और अनिवार्य पुनरावृत्ति में वर्गीकृत किया जाएगा। आवश्यक सुधार श्रेणी वाले छात्रों को 2 विषयों में सुधार का अवसर मिलेगा, जबकि सभी विषयों में पास छात्र 3 विषयों तक वैकल्पिक सुधार दे सकेंगे। 3 विषयों से कम में उत्तीर्ण न होने वाले विद्यार्थी दूसरी परीक्षा के पात्र नहीं होंगे।
खेल गतिविधियों, खराब मौसम, बीमारी या दुर्घटना जैसी परिस्थितियों में परीक्षा से अनुपस्थित रहे विद्यार्थियों को नियमानुसार दूसरी परीक्षा में अवसर दिया जाएगा। प्रथम परीक्षा का परिणाम अप्रैल, मई में और द्वितीय परीक्षा का परिणाम जुलाई, अगस्त में घोषित किया जाएगा। दोनों परीक्षाओं में से बेहतर प्राप्तांक को अंतिम माना जाएगा। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि कक्षा जमा एक (11वीं) में प्रवेश के लिए आवश्यक सुधार श्रेणी वाले विद्यार्थियों को अस्थायी प्रवेश मिल सकेगा, बशर्ते वे नियमानुसार 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करें।

