Kangra: गग्गल एयरपोर्ट पर महिला कबड्डी विश्व कप विजेता टीम का जोरदार स्वागत
punjabkesari.in Wednesday, Nov 26, 2025 - 07:31 PM (IST)
धर्मशाला (विवेक): हाल ही में बंगलादेश के ढाका में खेले गए महिला कबड्डी विश्व कप के फाइनल में चीनी ताइपे को हराकर जीत का खिताब अपने नाम करने वाली भारतीय महिला कबड्डी टीम में शामिल भारतीय खेल प्राधिकरण, राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र धर्मशाला की हिमाचली खिलाड़ी बुधवार को गग्गल एयरपोर्ट पहुंचीं, जहां प्राधिकरण प्रबंधन की ओर से उनका स्वागत किया गया। साथ ही धर्मशाला पहुंचने पर भी विश्व कप विजेता टीम में शामिल इन तीनों हिमाचली खिलाड़ियों का स्वागत किया गया। जानकारी के अनुसार विश्व कप विजेता कबड्डी महिला टीम में धर्मशाला के भारतीय खेल प्राधिकरण केंद्र से सिरमौर जिले की कबड्डी खिलाड़ी पुष्पा राणा बतौर उपकप्तान शामिल रहीं।
इसके अलावा मंडी जिले की भावना देवी व जिला चम्बा की चंपा ठाकुर ने इस विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रहकर पूरे विश्व में प्रदेश का नाम रोशन किया। इस उपलब्धि को लेकर भारतीय खेल प्राधिकरण, राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र धर्मशाला के असिस्टैंट डायरैक्टर जेपी शानी ने बताया कि इस विश्व कप में महिला कबड्डी खिलाड़ियों की जीत गर्व की बात है, विजेता टीम को हार्दिक शुभकामनाएं हैं। गौरतलब है कि भारतीय महिला कबड्डी टीम ने इसी सप्ताह बंगलादेश के ढाका में खेले गए महिला कबड्डी विश्व कप के फाइनल मुकाबले में चाइनीज ताइपे की टीम को 35-28 से हराकर विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था।

