अनुबंध सिलाई अध्यापकों ने मांगी पक्की नौकरी

punjabkesari.in Monday, Dec 09, 2019 - 08:43 PM (IST)

तपोवन (धर्मशाला), (नवीन): वर्ष 1997 से हम पंचायती राज विभाग में अनुबंध पर हम कार्य कर रही हैं लेकिन आज तक हमारे लिए अनुबंध की नीति लागू नहीं की गई है। 2000 के करीब अब हम सिलाई का कार्य न करके पंचायत सचिव के साथ कार्य सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक कार्य कर रही हैं जिससे हमारी स्थायी नीति बनाया जाना आवश्यक है। तपोवन विधानसभा के शीतकालीन सत्र में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिलने पहुंची सिलाई अध्यापिकाओं ने यह मांग की है। सोमवार को सिलाई अध्यापक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मुलाकात की और समस्याओं से उन्हें अवगत करवाया। सिलाई अध्यापिकाओं में सरिता, मीना, पुष्पा, नीलम, शकुंतला सहित अन्य का कहना है कि उन्हें सह सचिव से पदनामित किया जाना आवश्यक है। उनका कहना है कि जब तक हमारी नियमित करने की नीति नहीं बनती है तब तक हमें पूर्णकालीन का लाभ दिया जाए। वहीं 20 प्रतिशत कोटा पंचायत सचिव के पद पर निर्धारित करने की मांग भी की। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने संघ को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News