13 अप्रैल से शुरू होंगी 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं

punjabkesari.in Monday, Apr 12, 2021 - 05:18 PM (IST)

धर्मशाला (नवीन): कोरोना के बीच हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं आज से शुरू की जा रही हैं। शिक्षा बोर्ड द्वारा तैयारियां पूरी कर ली हैं। 10वीं कक्षा की परीक्षा में 1,16,954 नियमित परीक्षार्थी तथा राज्य मुक्त विद्यालय के माध्यम से 14931 परीक्षार्थी, जमा-2 कक्षा की परीक्षा में 1,00,982 नियमित परीक्षार्थी तथा राज्य मुक्त विद्यालय के माध्यम से 13,944 परीक्षार्थी, 8वीं कक्षा के 703 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। 10वीं कक्षा की परीक्षा 13 से 28 अप्रैल तथा जमा-2 कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं 13 अप्रैल से 10 मई तक संचालित होंगी। प्रदेश भर में 2137 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। 10वीं कक्षा का आज ङ्क्षहदी और 12वीं का अंग्रेजी विषय का पेपर है।

कोरोना संक्रमितों की बाद में होंगी परीक्षाएं
कोरोना संक्रमित परीक्षार्थियों की वार्षिक परीक्षाएं बाद में ली जाएंगी। इन परीक्षार्थियों के लिए डेटशीट व प्रश्न पत्र दोबारा तैयार किए जाएंगे। स्कूल शिक्षा बोर्ड को अभी तक 3 कोरोना संक्रमित परीक्षार्थियों की सूचना प्राप्त हुई है। परीक्षार्थियों के शरीर के तापमान का थर्मल स्कैनर से जांच कर परीक्षा केंद्र में जाने की अनुमति होगी। बुखार, खांसी और जुकाम आदि से पीड़ित परीक्षार्थियों के लिए एक अलग कमरे की व्यवस्था होगी ताकि अन्य परीक्षार्थियों को असुविधा न हो। नकल रोकने के लिए सी.सी.टी.वी. के अलावा 3 स्तरीय टीमें भी सक्रिय होंगी। इन टीमों में प्रशासन की टीम, जिला में 3 उपनिदेशकों की अध्यक्षता में टीम तथा हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के उडऩदस्ते भी शामिल होंगे। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। अभी तक 3 परीक्षार्थियों के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी मिली है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Recommended News

Related News