एक दिन में एक अध्यापक 30 के बजाय 45 आंशरसीट का मूल्यांकन करेंगे

punjabkesari.in Monday, Oct 10, 2022 - 11:19 PM (IST)

धर्मशाला (नवीन): हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की गई दसवीं व 12वीं टर्म-1 लिखित परीक्षा समाप्त हो गई है। अब बोर्ड कार्यालय में आंशरसीट को एफ.आर. लगाने का कार्य किया जा रहा है। एफ.आर. लगाने के बाद 20 अक्तूबर से आंशरसीट के मूल्यांकन का कार्य शुरू करवाने की तैयारी है। करीब 4 हजार शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जाएगी। हालांकि इस बार बोर्ड एक दिन में एक अध्यापक से 45 आंशरसीट का मूल्यांकन करवाने की तैयारी में है। हालांकि इससे पहले एक अध्यापक एक दिन में 30 आंशरसीट की चैकिंग करते थे। बोर्ड की मानें तो अब सिलेबस टर्म-1 व टर्म-2 में विभाजित हो गया है तो आंशरसीट का मूल्यांकन कार्य भी कम हो गया है तो ऐसे में एक अध्यापक से एक दिन में पहले से अधिक आंशरसीट को चैक करवाने का विचार किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News