इस क्षेत्र की पहली टैक्सी चालक बनी अंजलि

punjabkesari.in Friday, Mar 08, 2019 - 09:14 PM (IST)

धर्मशाला (पूजा): पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज (नड्डी) की बेटी अंजलि अब टैक्सी का स्टेयरिंग थामेगी। अंजलि ने अपनी शिक्षा पूरी करके धर्मशाला में टैक्सी चलाने का निर्णय लिया है। शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर टैक्सी चालक अंजलि ने एजुकेयर इंडिया संस्था के सहयोग से धर्मशाला बस स्टैंड के पास टैक्सी यूनियन के बैनर तले टैक्सी चलाने का निर्णय लिया है। संस्था के समन्वयक पावस मालिक ने बताया कि महिलाओं को उन सभी क्षेत्रों में उतरना उनका मकसद है, जहां उन्हें महिला बताकर पीछे कर दिया जाता है। वहीं टैक्सी चालक अंजलि बताती है कि आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर विदेशी महिलाओं ने महिलाओं और लड़कियों को आगे बढऩे का अवसर प्रदान किया है। इस संस्था ने अब लड़कियों को गाड़ी चलाना सिखाने का बीड़ा उठाया है। अंजलि कहती है कि अपने भाई को टैक्सी चलाते देख उसने ड्राइवर बनने का निर्णय लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News