तृतीय चरण में लीट की भरी जाएंगी 475 सीटें

punjabkesari.in Monday, Sep 05, 2022 - 06:32 PM (IST)

धर्मशाला (नवीन): पैट की तृतीय चरण की सीटों का आबंटन सोमवार को कर दिया गया है। तृतीय चरण की लगभग 1350 सीटें भरी जानी थीं जो पूर्णत: अलॉट कर दी गई हैं। चयनित अभ्यर्थी 8 सितम्बर तक संबंधित बहुतकनीकी संस्थान में प्रवेश प्रक्रिया दस्तावेजों सहित पूर्ण करवा सकते हैं। शेष बची सीटों की सूची बोर्ड वैबसाइट पर 12 सितम्बर तक उपलब्ध करवा दी जाएगी। हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड धर्मशाला सचिव आर.के. शर्मा ने कहा कि  पैट की चौथे चरण की प्रक्रिया खाली सीटें भरने के लिए राजकीय बहुतकनीकी संस्थान सुन्दरनगर में 13 से 15 सितम्बर तक स्पॉट काऊंसलिंग के माध्यम से संपन्न करवाई जाएगी। इसके अतिरिक्त लीट की तृतीय चरण की कुल 475 सीटें भरी जाएंगी। इन सीटों का आबंटन 9 सितम्बर को किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने लीट की परीक्षा नहीं दी है, वे तृतीय चरण की प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News