लद्दाख दौरे से वापस धर्मशाला आया हूं, स्वस्थ हूं : दलाईलामा
punjabkesari.in Monday, Aug 28, 2023 - 06:17 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): तिब्बती सर्वाेच्च गुरु दलाईलामा सोमवार को लगभग डेढ़ माह के लद्दाख दौरे के बाद मैक्लोडगंज वापस आ गए। लंबे समय के बाद मैक्लोडगंज वापस आने पर दलाईलामा के सैंकड़ों अनुयायी उनके स्वागत के लिए गग्गल स्थित हवाई अड्डे पर पहुंचे थे। इसके अलावा धर्मशाला से लेकर मैक्लोडगंज मुख्य बौद्ध मंदिर के विभिन्न स्कूलों में उनके अनुयायी सड़क किनारे स्वागत करने के लिए खड़े थे। मुख्य बौद्ध मंदिर में तिब्बती संस्कृति नृत्य और गानों के साथ उनका स्वागत किया गया। गग्गल एयरपोर्ट पहुंचने पर दलाईलामा ने कहा कि वह लद्दाख दौरे के बाद धर्मशाला वापस आए हैं। उनका स्वागत बहुत अच्छा है और वह बिल्कुल स्वस्थ हैं। वहीं, उनके स्वागत के लिए पहुंचे तिब्बती समुदाय के लोगों ने कहा कि लंबे समय के बाद धर्मगुरु वापस आए हैं। उन्हें देखना, उनके दर्शन एवं उनका स्वागत करना बहुत जरूरी था।
उन्हें देखकर बहुत अच्छा महसूस हो रहा है। बता दें कि धर्मगुरु दलाईलामा 8 जुलाई को मैक्लोडगंज से लद्दाख दौरे पर गए थे। धर्मशाला पहुंचने के बाद अगले माह से मैक्लोडगंज स्थित सुगलागखांग मंदिर में धर्मगुरु 5-6 सितम्बर व 2 से 4 अक्तूबर तक विभिन्न प्रार्थनाओं में हिस्सा लेंगे। इसमें 5-6 सितम्बर को मुख्य तिब्बती मंदिर में दक्षिण पूर्व एशियाई लोगों के एक समूह के अनुरोध पर सुबह ऑटोकमैंट्री के संयोजन में चंद्रकीर्ति के मध्य मार्ग में प्रवेश विषय पर पिछले साल के शिक्षण को जारी रखेंगे। वहीं, ताइवानियों के अनुरोध पर परम पावन आत्मज्ञान के पथ के चरणों पर त्सोंगखापा के अनुभव के गीत, गेशे चेखेवा के 7 प्वाइंट माइंड ट्रेनिंग और चार-सशस्त्र अवलोकितेश्वर दीक्षा पर 2 से 4 अक्तूबर तक शिक्षा देंगे।