जिला के एक निजी शिक्षण संस्थान में इनकम टैक्स की रेड

punjabkesari.in Monday, Dec 20, 2021 - 09:02 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): जिला मुख्यालय धर्मशाला में सोमवार को एक निजी शिक्षण संस्थान में आयकर विभाग की रेड से शहर में दिन भर चर्चा का विषय बनी रही। संस्थान में रेड के दौरान इसमें पढऩे वाले विद्यार्थी भी संस्थान में प्रवेश नहीं कर सके। बताया जा रहा है कि संस्थान में रेड के लिए चंडीगढ़ से टीम जांच के लिए पहुंची थी। संस्थान प्रबंधक के सभी दस्तावेजों की जांच सोमवार देर रात तक जारी रही। जिला आयकर विभाग के अधिकारियों ने भी इस मामले को लेकर किसी भी प्रकार की टिप्पणी करने से मना कर दिया। हालांकि उन्होंने माना कि चंडीगढ़ की विभागीय टीम धर्मशाला में रेड के लिए पहुंची है और जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News