डीजीपी संजय कुंडू पहुंचे सिरमौर, बोले- चुनावी माहौल में हथियार, नशे जैसी स्मगलिंग की रहती हैं आंशका : डीजीपी

punjabkesari.in Saturday, Jan 22, 2022 - 03:10 PM (IST)

नाहन (दलीप) : हिमाचल के साथ लगते राज्यों में चुनावी माहौल चरम पर है। उत्तर प्रदेश समेत उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर हिमाचल प्रदेश की पुलिस मुस्तैद है। आज जिला सिरमौर के बॉर्डर एरिया का जायजा लेने के लिए हिमाचल प्रदेश डीजीपी पुलिस संजय कुंडू स्वयं पहुंचे हैं, ताकि साथ लगते राज्यों में आगामी चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की तस्करी न हों। 
 

डीजीपी पुलिस संजय कुंडू नेगी मीडिया से रूबरू होते कहा कि हिमाचल के साथ लगते राज्य उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर है। उन्होंने बताया कि हिमाचल की 100 किलोमीटर सीमा उत्तराखंड के साथ लगती हैं तो वहीं 2 किलोमीटर की सीमा उत्तरप्रदेश के साथ लगती हैं। चुनाव के मद्देनजर आज जिला सिरमौर के बॉर्डर एरिया का निरीक्षण करने के लिए वह स्वयं यहां पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि चुनाव का माहौल काफी संवेदनशील होता है ऐसे में जिला सिरमौर की सीमा के बॉर्डर एरिया पर सिरमौर पुलिस ने पहले से ही नाकाबंदी कर जवानों की तैनाती की है। उन्होंने बताया कि बॉडर से हथियार की स्मगलिंग, नशे की तस्करी समेट अघोषित अपराधी इस दोरान एक स्थान से दूसरे स्थान पर निकलते हैं। जिसको देखते हुए वह आज यहां बॉडर एरिया का जायजा लेने पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड व उत्तरप्रदेश के डीजीपी ने भी उनको पत्र लिखा हैं जिसको देखते हुए बॉडर एरिया पर सुरक्षा के बंदोबस्त जकजोबन्द किए गए हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News