चुनाव की घोषणा के बाद बॉर्डर का निरीक्षण करने पहुंचे डीजीपी संजय कुंडू
punjabkesari.in Saturday, Jan 15, 2022 - 06:06 PM (IST)

बद्दी (आदित्य) : इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया ने भारत के पांच राज्यों में चुनावों की घोषणा के बाद हिमाचल के साथ लगते तीन राज्यों पंजाब, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में चुनाव होने के चलते और सबसे ज्यादा पंजाब के साथ लगभग 300 किलोमीटर का बॉर्डर है। जो बीबीएन, बिलासपुर, ऊना, कांगड़ा और चंबा जिला तक लगता है। जिसके चलते आज बीबीएन डिस्ट्रिक्ट में पंजाब के साथ लगती सीमाओं का निरीक्षण करने हिमाचल पुलिस डीजीपी संजय कुंडू जिला पुलिस बद्दी कार्यालय पहुंचे। उसके बाद क्षेत्र के सभी थाना प्रभारियों के साथ बैठक की और क्षेत्र की जानकारी एकत्रित की। उसके पश्चात पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बद्दी पुलिस अपने क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रही है। उन्होंने साथ ही जनवरी माह की 7 तारीख को हैदराबाद में हुए नेशनल ई गवर्नेंस कार्यक्रम में बीबीएन डिस्ट्रिक्ट को नेशनल गवर्नेंस का सिल्वर अवार्ड मिलने पर बीबीएन पुलिस को बधाई दी और कहा कि यह बीबीएन पुलिस और हिमाचल पुलिस के लिए गर्व की बात है।
उन्होंने कहा कि एनडीपीएस व माइनिंग के मामलों में अब पुलिस पीएमएलए (प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) के तहत केस बनाकर ईडी और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को भेजकर उनकी भी मदद ले रही है और अपराधियों की संपत्ति को मुकदमों के साथ जोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना के तीनों चरणों में बद्दी पुलिस ने बेहतर कार्य किया है। उन्होंने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए पुलिस लोगो को जागरूक भी कर रही है जिसके चलते उनके चालान भी करने पड़ रहे है। डीजीपी ने बताया कि पूरे हिमाचल में अब तक बिना मास्क के लगभग 8 करोड रुपए के चालान कर दिए गए हैं साथ ही उन्होंने बताया कि बीबीएन पुलिस को बूस्टर डोज भी लगनी शुरू हो चुकी है और लगभग 15 प्रतिशत पुलिसकर्मियों को बूस्टर डोज लग चुकी है। जिसके बाद वह पंजाब क्षेत्र के साथ लगते पुलिस नाकों और थाने चौकियों का भी निरीक्षण किया।