बिलासपुर में भक्तों ने नाचते-गाते हुए दी बप्पा को विदाई (Watch Video)

punjabkesari.in Wednesday, Sep 11, 2019 - 01:31 PM (IST)

घुमारवीं (मुकेश) : घुमारवीं में हर साल की भांति मनाया जाने वाला गणेश उत्सव बड़ी धूमधाम के साथ संपन्न हो गया और ढोल-नगाड़ो के साथ नाचते-गाते हुए गणेश जी को लूहणू घाट बिलासपुर में विसर्जित कर दिया गया। यह गणेश उत्सव 2 सिंतबर से मूर्ति की स्थापना के साथ शुरू हुआ है। गणेश उत्सव में सुबह व शाम भक्तों की काफी भीड़ रही।
PunjabKesari

संस्था के प्रधान विशाल सोनी ने जानकारी देते हुए कहा कि यह उत्सव लोगों की सहायता के द्धारा मनाया जाता है। शहर का हर कोई व्यक्ति अपनी मर्जी से कुछ न कुछ गणेश को अर्पित कर रहा है। इस बार उत्सव की खास बात यह रही कि बैंड पार्टी मुम्बई से आई थी तथा गणेश को विसर्जन के लिए जाते समय शहर में अपने नृत्य का प्रदर्शन कर लोगो को मंत्रमुग्ध कर रहे थे।
PunjabKesari

मूर्ति विसर्जन को ले जाते हुए काफी संख्या मे लोग मौजूद रहे। अत्यधिक गर्मी होने के बावजूद भी लोगों ने नाचते गाते हुए मूर्ति को बस स्टैंड से गांधी चौक, पुराना बस स्टैंड से होते हुए भगेड़, कंदरौर, चांदपुर, बिलासपुर के लूहणू घाट में विसर्जित किया। इस मौके पर शहर के काफी संख्या मे लोग मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Recommended News

Related News