नवरात्रों में माता के द्वारे लग रहे जयकारे, भक्तों की लगी लंबी कतारें

punjabkesari.in Wednesday, Oct 21, 2020 - 07:23 AM (IST)

कांगड़ा/ज्वालामुखी/चामुंडा (ब्यूरो): बज्रेश्वरी मंदिर कांगड़ा में मंगलवार को लगभग 1100 श्रद्धालुओं ने शीश नवाकर माता का आशीर्वाद प्राप्त किया। मंदिर अधिकारी तहसीलदार विजय सांगा ने बताया कि सोमवार को 88037 रुपए का चढ़ावा माता के चरणों में अर्पित किया गया। विश्वविख्यात शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर में चल रहे शरदकालीन नवरात्रों के दूसरे नवरात्र में 396681 का नकद चढ़ावा मां के चरणों में अर्पित किया। इसके अलावा मां के भक्तों ने 1 ग्राम 9 मिलीग्राम सोना और 194 ग्राम चांदी भी मां को चढ़ाई। एसडीएम ज्वालामुखी धनवीर ठाकुर ने बताया कि 2100 के लगभग भक्तों ने मां ज्वालामुखी के चरणों में परिवार सहित हाजिरी लगाई। श्री चामुंडा नंदीकेश्वर धाम में शारदीय नवरात्रों के चौथे दिन 1000 श्रद्धालुओं ने दरबार में हाजिरी भरी। मंदिर में मुख्य यजमान राम कृष्ण व सहायक यजमान हिमांशु अवस्थी ने मां कुष्टमंडा की पूजा-अर्चना की। धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र के विधायक विशाल नैहरिया भी मां चामुंडा के दरबार में नतमस्तक हुए।
PunjabKesari, Temple Image

3 दिनों में 30 हजार श्रद्धालुओं ने किए मां नयनादेवी के दर्शन

विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नयनादेवी में नवरात्र मेलों के पहले 3 दिनों में लगभग 30 हजार श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए हैं। चौथे दिन भी हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। मंदिर अधिकारी हुसन चंद ने बताया कि नवरात्र मेलों के 3 दिनों में लगभग 30 हजार श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए हैं। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चे और 65 वर्ष की उम्र से ज्यादा बुजुर्गों को मंदिर में न लेकर आएं। साथ ही वह अपने खाने-पीने की व्यवस्था करके आएं क्योंकि यहां पर माता के लंगर लगाने पर प्रदेश सरकार के निर्देशों के मुताबिक मनाही है। उन्होंने बताया कि तीर्थस्थल श्री नयनादेवी में शारदीय नवरात्रों के चलते न्यास को तीसरे नवरात्रे तक कुल 3,72,232 रुपए नकद, 7.4 ग्राम सोना, 498 ग्राम चांदी तथा 20 कनैडियन डॉलर चढ़ावे के रूप में प्राप्त हुए हैं।
PunjabKesari, Nainadevi Temple Image


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News