आस्था हो तो ऐसी, जालंधर के भक्त ने बाबा बालक नाथ गुफा में लगवाया सोने का दरवाजा

punjabkesari.in Thursday, May 19, 2022 - 12:07 AM (IST)

दियोटसिद्ध (सुभाष): बाबा बालक नाथ मंदिर में बाबा की गुफा के दर्शन करने वाले देश-विदेश से आने वाले भक्त अपना तन, मन और धन न्यौछावर करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। हर साल लाखों-करोड़ों रुपए के अलावा विदेशी मुद्रा और सोना-चांदी बाबा के चरणों में चढ़ाते हैं। इसी कड़ी में जालंधर के एक बाबा के भक्त  डॉ. प्रवीण बेरी तथा उनकी धर्मपत्नी सीमा बेरी नेे बाबा की गुफा के बाहर सोने का दरवाजा लगवाकर श्रद्धा को व्यक्त किया। इस दरवाजे का शुभारंभ मंदिर के महंत राजेंद्र गिरी ने किया। बताते चलें कि प्रवीण बेरी जालंधर में स्थित दिलबाग नगर, बस्ती गुंजा के बाबा बालक नाथ मंदिर के ट्रस्टी हैं। गोल्डन प्लेटिड इस गुफा के कपाट की कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है। इसके अतिरिक्त डॉ. प्रवीण बेरी ने बाबा बालक नाथ गुफा की मूर्ति के पीछे भी एक सोने की प्लेट लगवाने की बात कही है। 
PunjabKesari, Devotee and Official Image

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News