Una: उपायुक्त ने मानसून आपदा 2023 से क्षतिग्रस्त हुए घरों के पुनर्निर्माण कार्यों का लिया जायजा
punjabkesari.in Sunday, Feb 02, 2025 - 10:00 AM (IST)
ऊना। उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने मानसून आपदा-2023 के दौरान पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हुए मकानों के पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उपमंडल अम्ब के तहत टकारला, तियाई और मुबारिकपुर में सात घरों के पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लिया। उपायुक्त ने कहा कि आपदा प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य को तय समयसीमा के भीतर और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए ताकि प्रभावित परिवार जल्द से जल्द अपने नए घरों में सुरक्षित जीवन व्यतीत कर सकें।
बता दें, ऊना जिला में आपदा 2023 में पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हुए 55 घरों के पुनर्निर्माण के लिए प्रदेश सरकार ने प्रत्येक प्रभावित परिवार को 7-7 लाख रूपये की वित्तीय सहायता प्रदान की है। यह वित्तीय सहायता राशि राज्य सरकार द्वारा आपदा प्रभावित के आशियाने बसाने के लिए घोषित किए गए 4500 करोड़ रूपये के विशेष राहत पैकेज के तहत दी गई है।
पहले आपदा में क्षतिग्रस्त हुए प्रभावित परिवारों को पुनर्निर्माण कार्यों के लिए डेढ़ लाख रूपये तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती थी, लेकिन वर्तमान सरकार ने इसे बढ़ाकर 7 लाख रूपये किया था। इस दौरान राजस्व अधिकारी अजय कुमार और तहसीलदार प्रेम लाल धीमान भी उपस्थित रहे।