Himachal: दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से मिले डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री, बल्क ड्रग पार्क के लिए मांगी अतिरिक्त राशि

punjabkesari.in Sunday, Oct 06, 2024 - 07:04 PM (IST)

शिमला (योगराज): हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा से मुलाकात की। इस भेंट में उन्होंने हरोली विधानसभा क्षेत्र में प्रस्तावित बल्क ड्रग पार्क की प्रगति पर चर्चा की और इसके लिए अतिरिक्त धनराशि की आवश्यकता जताई।
PunjabKesari

मुकेश अग्निहोत्री ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि बल्क ड्रग पार्क से क्षेत्र में आर्थिक विकास के साथ-साथ दवा उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता बढ़ेगी। इस प्रोजैक्ट को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाने के लिए अतिरिक्त वित्तीय सहयोग की जरूरत है। इसके साथ ही उपमुख्यमंत्री ने ऊना में प्रस्तावित पीजीआई सैटेलाइट सैंटर के निर्माण कार्य में तेजी लाने की अपील की और राज्य सरकार की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।

मुकेश अग्निहोत्री ने भेंट के दौरान ऊना जिले में एक मेडिकल कॉलेज खोलने की भी मांग की, जिससे स्वास्थ्य सुविधाओं में और सुधार किया जा सके। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने राज्य सरकार को सभी आवश्यक सहायता देने का आश्वासन दिया।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News