कर्मचारी विरोधी रहे भाजपा नेताओं को सवाल करने का अधिकार नहीं : मुकेश अग्निहोत्री
punjabkesari.in Friday, Nov 17, 2023 - 09:14 PM (IST)

ऊना (सुरेन्द्र): उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने डाॅ. राजीव बिंदल द्वारा गारंटियों पर की गई टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि जो पार्टी विचारधारा, नेता, सरकार, कर्मचारी विरोधी व ओपीएस विरोधी रही हो उन्हें गारंटियों पर सवाल पूछने का कोई हक नहीं है। भाजपा अपने समय में ओपीएस लागू नहीं कर पाई तब भाजपा नेता कहते थे कि केंद्र सरकार ने मना किया है। ओपीएस के लिए कर्मचारियों ने आंदोलन किया और उन पर डंडे बरसाए और उन पर केस दर्ज किया। उनके तबादले किए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने राजनीतिक इच्छा शक्ति के साथ ओपीएस की गारंटी दी थी और इस गारंटी को कांग्रेस हाईकमान ने माना। कैबिनेट का गठन होते ही पहली कैबिनेट में ओपीएस की गारंटी को पूरा किया।
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि भाजपा नेता डाॅ. राजीव बिंदल जिम्मेदारी भरे पद पर हैं उन्हें गारंटी जो सबसे बड़ी थी उसकी जानकारी लेनी चाहिए। वह चाहें तो उन्हें कर्मचारियों को जो पुरानी पैंशन बहाल की गई है उसमें कितने कर्मचारी को पैंशन मिलना शुरू हो गया, कितना पैसा भाजपा सरकार में मिलता था और कितना अब मिल रहा है इसकी लिस्ट मुहैया करवा दी जाएगी। डाॅ. राजीव बिंदल लिस्ट मांगें हम तुरंत इस लिस्ट को दे देंगे और बेहतर रहेगा कि भाजपा कर्मचारी विरोधी भाव को छोड़कर कर्मचारियों को मिल रही ओपीएस का स्वागत करें।
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कांग्रेस ने इच्छा शक्ति के साथ जिसमें बहुत बड़े बजट की भी जरूरत थी ऐसे समय में जब केंद्र ने अड़चने डालीं, कर्ज की लिमिट को कम किया, अनेक दबाव डाले उस सबके बावजूद कर्मचारियों से किया वायदा पूरा किया है। उन्होंने कहा कि अन्य गारंटियों को कांग्रेस की सरकार पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा पूर्व सरकार में अपने कर्मों के लिए जनता से माफी मांगे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here