डिप्टी सीएम ने रविवार को सचिवालय बुलाए इन 2 विभागों के अधिकारी, कार्यों पर की चर्चा

Sunday, Dec 18, 2022 - 11:01 PM (IST)

शिमला (हैडली): हिमाचल की नई सरकार प्रदेश में एक्टिव मोड में आ गई है। उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने रविवार को जल शक्ति और परिवहन विभाग के अधिकारियों को कार्यों की समीक्षा के लिए बुलाया और बैठक की। बैठक में दोनों विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। जल शक्ति विभाग की बैठक अधिकारियों से बातचीत में उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी अधिकारी जनता की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर पूर्ण समर्पण एवं प्रतिबद्धता के साथ अपने कार्यों का निर्वहन करें और प्रदेश सरकार की जनहितैषी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में निरंतर प्रयासरत रहें। बैठक में विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की गई।

बैठक में सचिव जल शक्ति अमिताभ अवस्थी, विभाग के प्रमुख अभियन्ता सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे, वहीं इसके बाद उप मुख्यमंत्री ने परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और विभागीय कार्यप्रणाली व विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने सार्वजनिक परिवहन सुविधा को और सुलभ एवं सुगम बनाने की दिशा में एक नई सोच एवं ऊर्जा के साथ कार्य करने पर बल दिया। बैठक में प्रधान सचिव परिवहन आरडी नजीम, निदेशक परिवहन अनुपम कश्यप, हिमाचल पथ परिवहन निगम के प्रबन्ध निदेशक संदीप कुमार और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay