यहां पानी के बिल अदायगी को एक साथ बुला लिए 4 पंचायतों के उपभोक्ता, सोशल डिस्टैंसिंग की उड़ीं धज्जियां
punjabkesari.in Thursday, Apr 01, 2021 - 09:42 PM (IST)

भोरंज (ब्यूरो): कोविड नियमों के आदेशों को जल शक्ति विभाग भोरंज शायद कहीं न कहीं भूल गया है और कोविड-19 के नियमों की अवहेलना करता दिखाई दे रहा है। ऐसा ही एक मामला उपमंडल भोरंज के कस्बा भरेड़ी में देखने को मिला, जहां एक ही दिन में 3-4 पंचायतों के लोगों को अपने-अपने घरों में लगाए गए निजी नलों के पानी के बिलों को जमा करवाने के लिए भरेड़ी बाजार में बुलाया गया था। ग्राम पंचायत पपलाह व ग्राम पंचायत गरसाहड़ के अलावा ग्राम पंचायत धमरोल व धिरड़ के अंतर्गत पडऩे वाले कुछेक गांवों के सैंकड़ों ग्रामीणों का हजूम बाजार की एक छत पर जमा हो गया और अपना बिल दूसरे व्यक्ति से पहले जमा करवाने की होड़ लग गई।
कोविड-19 के दौर में विभाग की लापरवाही पड़ सकती है भारी
बिल जमा करवाने आए ग्रामीणों ने विभाग के प्रति रोष प्रकट करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के इस दौर में भरेड़ी बाजार की एक छत पर 3-4 पंचायतों के सैंकड़ों उपभोक्ताओं को एक ही दिन में निर्धारित स्थान पर बिल जमा करवाने के लिए बुला लिया गया। इस स्थान पर लोगों को ठीक से बैठने तो क्या खड़े होने के लिए भी पर्याप्त जगह भी नहीं थी। कोविड-19 के इस दौर में विभाग की लापरवाही और कोरोना नियमों को नजरअंदाज कर एक ही दिन मे 3-4 पंचायतों के सैंकड़ों उपभोक्ताओं को अपनी सुविधा के अनुसार बुलाना कोरोना नियमों की अवहेलना है और क्षेत्र की जनता को एक जगह बुलाना जोखिम भरा कार्य है ।
700 उपभोक्ताओं ने जमा करवाए पानी के बिल
ग्राम पंचायत प्रधान गरसाहड़ रेखा देवी व ग्राम पंचायत प्रधान पपलाह अंकुश सैनी का कहना है कि जल शक्ति विभाग भोरंज द्वारा भरेड़ी बाजार में पानी के बिल जमा करवाने के लिए एक कर्मचारी को भेजा गया था। उपभोक्ताओं को एक ही दिन में अपने पानी के बिल जमा करवाने थे, जिससे सुबह से ही सैंकड़ों लोगों का जमघट लग गया था और कोरोना नियमों का जमकर उल्लंघन हुआ। अंकुश सैनी ने बताया कि वीरवार को करीब 700 उपभोक्ताओं ने अपने पानी के बिल भरेड़ी में जमा करवाए।
भरेड़ी में खुले जेई कार्यालय
पंचायत प्रधान गरसाहड़ रेखा देवी व पंचायत पपलाह अंकुश सैनी व क्षेत्र की जनता ने मांग की है कि भरेड़ी बाजार में जनता की सुविधा के लिए जेई कार्यालय खोला जाए, ताकि उपभोक्ता अपनी सुविधा के अनुसार अपने बिलों की अदायगी के अलावा अन्य सुविधाओं का भी लाभ उठा सकें। उन्होंने बताया कि वर्तमान में उन्हें अपने छोटे-छोटे काम के लिए एसडीओ कार्यालय भोरंज जाना पड़ता है या फिर भरेड़ी बाजार में किसी दुकान में रखी शिकायत पुस्तिका को ढूंढने और शिकायत दर्ज करने में भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है।
क्या कहते हैं विभाग के अधिकारी
वहीं जल शक्ति विभाग भोरंज के एक्सियन अनूप ठाकुर ने कहा कि इस बारे जानकारी नहीं है। कोविड-19 के मद्देनजर एक ही दिन में बिल जमा करवाने के लिए एक साथ इतने ज्यादा उपभोक्ताओं को बुलाना सही नहीं है। इस बारे संबंधित अधिकारियों से बात की जाएगी और जहां तक भरेड़ी में जेई कार्यालय खोलने की बात है तो इसकी प्रपोजल बनाकर सरकार को भेजी जाएगी।