सिरमौर में बढ़ने लगे डेंगू के मामले, स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट

punjabkesari.in Thursday, Nov 11, 2021 - 04:17 PM (IST)

नाहन (ब्यूरो): जिला मुख्यालय में लगातार डेंगू के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है। मेडिकल काॅलेज अस्पताल में अक्तूबर माह में करीब 40 से 50 मामले डेंगू के पाए गए थे। नवम्बर माह में भी मामले लगातार आ रहे हैं। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है। मेडिकल काॅलेज अस्पताल प्रबंधन की ओर से भी नगर परिषद समेत जिला प्रशासन को बढ़ते डेंगू के मामलों से लिखित में अवगत करवाया गया है ताकि समय रहते क्षेत्र में साफ-सफाई समेत दवाइयों की छिड़काव किया जा सके। जिला के ग्रामीणों क्षेत्रों समेत पांवटा साहिब में भी डेंगू के मामले आ रहे हैं। विभाग द्वारा जिला के संवेदनशील इलाकों में फॉगिंग करवाई जा रही है, वहीं लोगों को भी डेंगू की रोकथाम बारे जागरूक भी किया जा रहा है। 

डेंगू से बचाव के लिए करें ये काम

डाॅ. वाईएस परमार मेडिकल कालेज अस्पताल के एमएस डाॅ. श्याम कौशिक ने बताया कि लगातार डेंगू के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है। इसको लेकर अस्पताल स्टाफ अलर्ट है। मैडीकल कालेज में अक्तूबर माह में 15 के करीब मामले छोटे बच्चों व 25 से ज्यादा मामले बड़े लोगों में डेंगू के पाए गए थे। नवम्बर माह में भी यह क्रम लगातार जारी है। लोगों से अपील है कि वे अपने घरों के आस पास-पानी इकट्ठा न होने दें। अपने शरीर को ढक कर रखें और आसपास के क्षेत्रों में दवाइयों का छिड़काव करें।

बीएमओ को जारी किए निर्देश

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. संजीव सहगल ने बताया कि डेंगू को लेकर विभाग अलर्ट हो गया है। ब्लॉक स्तर पर सभी बीएमओ को इस बारे में जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं। लोगों से अपील की है कि वे घरों के आसपास गंदा पानी इकट्ठा न होने दें क्योंकि इसमें डेंगू फैलने वाले मच्छर के पैदा होने की संभावना रहती है। ऐसे समय में लोगों को पूरी बाजू के कपड़े पहनने की आवश्यकता रहती है ताकि मच्छरों के काटने से बचाव हो सके।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News