स्वास्थ्य मंत्री से मिले बलदेव शर्मा, PHC भोटा को CHC का दर्जा देने की उठाई मांग

punjabkesari.in Wednesday, Sep 15, 2021 - 05:53 PM (IST)

बड़सर (ब्यूरो): भाजपा जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक बलदेव शर्मा बड़सर क्षेत्र के अस्पतालों की समस्याओं को लेकर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री राजीव सहजल से सर्किट हाऊस हमीरपुर में मिले। उन्होंने क्षेत्र के सभी अस्पतालों की स्थिति के बारे में अवगत करवाया, जिसमें भोटा अस्पताल को 24 घंटे सुविधा या सीएचसी का दर्जा देने की मांग उठाई है।

बलदेव शर्मा ने बताया कि पिछली धूमल सरकार के समय अस्पताल में 24 घंटे सुविधा सहित 3 डॉक्टरों के पदों की स्वीकृति करवाई थी लेकिन कांग्रेस सरकार बनने के बाद अस्पताल में एक ही डॉक्टर का पद रह गया था तथा 24 घंटे मिलने वाली सेवा बंद हो गई थी। उन्होंने बताया कि नगर पंचायत भोटा हमीरपुर-शिमला और ऊना-नेरचौक राष्ट्रीय उच्च मार्गों के बीच पड़ता है। भोटा अस्पताल में महिलाओं के लिए डिलीवरी सुविधा भी उपलब्ध है।

स्वास्थ्य मंत्री ने आश्वासन दिया कि भोटा अस्पताल सहित उपमंडल के अन्य अस्पतालों की समस्याओं को मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे। बलदेव शर्मा ने कहा पीएचसी चकमोह को दियोटसिद्ध मंदिर न्यास ने भूमि उपलब्ध करवा दी है। इस अस्पताल को धूमल सरकार ने 2011-12 में खुलवाया था, जिसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री एवं मंत्री का आभार प्रकट किया है। अब अस्पताल में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के दौरे से पहले स्वास्थ्य मंत्री की भाजपा जिलाध्यक्ष से मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है, जिससे क्षेत्र के अस्पतालों की दशा सुधरने की उम्मीद है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News