Kullu: स्वर्ग प्रवास से लौटे देवता वीरनाथ गौहरी ने की भविष्यवाणी, इस वर्ष आग, बाढ़ और ओलावृष्टि का रहेगा प्रकोप
punjabkesari.in Saturday, Mar 15, 2025 - 01:02 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप): देवभूमि कुल्लू के देवता वीरनाथ गौहरी तीन माह के बाद स्वर्ग प्रवास से लौट आए हैं। उनकी वापसी पर चैत्र संक्रांति के अवसर पर मंदिर में हवन, पूजा और यज्ञ का आयोजन किया गया। इस दौरान देवता ने गुर के माध्यम से भविष्यवाणी की और श्रद्धालुओं को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद दिया। देवता के गुर हीरालाल ठाकुर और कारदार कुमार महंत ने बताया कि देवता वीरनाथ गौहरी ने इस वर्ष अग्नि, बाढ़ और ओलावृष्टि के प्रकोप की चेतावनी दी है, साथ ही उन्होंने क्षेत्र में बुरी आत्माओं के प्रकोप से बचाव का आशीर्वाद दिया।
देवता ने गौ संरक्षण को लेकर भी विशेष देव आदेश दिए। उन्होंने कहा कि यदि गौ माता की उपेक्षा की गई तो भविष्य में मानव जीवन पर संकट आ सकता है। हिंदू धर्म में गौ माता को श्रेष्ठ माना जाता है, इसलिए उसे बेसहारा न छोड़ा जाए।देवता की भविष्यवाणी के अनुसार इस वर्ष फसलों की पैदावार सामान्य से कम रहने की संभावना है। उन्होंने किसानों को सतर्क रहने और प्राकृतिक आपदाओं से बचाव के लिए आवश्यक उपाय करने की सलाह दी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here