Kangra: 6.31 ग्राम चिट्टे सहित 21 वर्षीय युवक गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Jan 31, 2026 - 10:24 PM (IST)

देहरा (सेठी): “नशा मुक्त हिमाचल अभियान” के अंतर्गत पुलिस जिला देहरा द्वारा नशे के विरुद्ध लगातार सख्त एवं प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में पुलिस थाना मोइन की टीम ने गश्त के दौरान रणिया दी हट्टी नामक स्थान पर एक मोटरसाइकिल को जांच के लिए रोका और तलाशी के दौरान मोटरसाइकिल चालक के कब्जे से 6.31 ग्राम चिट्टा (हैरोइन) बरामद किया गया। आरोपी की पहचान पलविन्द्र सिंह उर्फ कालू (21) पुत्र मनोहर सिंह, निवासी गांव व डाकघर चौगावां रुपोवाली, तहसील एवं जिला अमृतसर (पंजाब) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना मोइन में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस जिला देहरा एस.पी. मयंक चौधरी ने पुष्टि की।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News