स्थितियों अनुसार देहरा व धर्मशाला शिफ्ट होंगे शाहपुर में चल रहे सी.यू. के विभाग

punjabkesari.in Friday, Jun 18, 2021 - 11:36 AM (IST)

धर्मशाला (जिनेश) : केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश को 70 फीसदी भाग देहरा में बनेगा, जबकि 30 फीसदी भाग के साथ धर्मशाला में सीयू का मुख्यालय रखा जाएगा। वहीं शाहपुर में सी.यू. का परिसर नहीं होगा, वहां जो विभाग चल रहे हैं, उन्हें स्थितियों के हिसाब से धर्मशाला और देहरा में शिफ्ट किया जाएगा। सी.यू. कार्यकारी कुलपति डाॅ. रोशन लाल शर्मा ने कहा कि देहरा में सी.यू. प्रशासन को 81 हेक्टयर भूमि जिला प्रशासन से मिल चुकी है। वहां पर भवन निर्माण को लेकर एक कमेटी का गठन किया गया है, जोकि जल्द ही बैठक कर भवन निर्माण से संबंधित आगामी प्रक्रिया को प्रारूप देगी। उन्होंने बताया कि देहरा में जितनी भूमि की जरूरत थी, उतनी भूमि वहां पर सी.यू. प्रशासन को मिल चुकी है। उन्होंने कहा कि देहरा में केंद्रीय विश्वविद्यालय का 70 फीसदी हिस्सा बनेगा, जिसमें अधिकतर विभाग वहीं पर चलाए जाएंगे, क्योंकि देहरा में मल्टी स्टोरी का निर्माण किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सी.यू. निर्माण को लेकर जो नोटिफिकेशन आई है, उसके तहत देहरा और धर्मशाला में ही इसके परिसरों का निर्माण किया जा सकता है, जबकि शाहपुर से सभी परिसरों और विभागों को शिफ्ट किया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि धर्मशाला के जदरांगल में बनने वाली भूमि की स्थिति को जियोलाजिकल रिपोर्ट तय करेगी। उन्होंने कहा कि अगर इस रिपोर्ट में भवनों का निर्माण किया जा सकेगाए तो ही यहां पर कार्य होगा। अगर ऐसा नहीं हुआ तो फिर अलग से जमीन तलाशी जाएगी। उन्होंने कहा कि सी.यू. प्रशासन छात्रों की ऑनलाइन मोड में परीक्षाएं लेगा। इसके लिए सभी विभागों के डीन और विभागाध्यक्षों के साथ बैठक की जाएगी। वहीं अगर छात्रों को प्रमोट करने की नौबत आई तो उन्हों सतत मूल्यांकन के तहत प्रमोट करने की प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News