ट्रक ऑपरेटर के हित में लिए गए निर्णय शीघ्र लागू होंगे : दौलत सिंह

punjabkesari.in Friday, Sep 25, 2020 - 05:43 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश गौतम) : चुनाव जीतने के बाद बिलासपुर में आज पत्रकारों को संबोधित करते हुए निर्वाचित जेपी सीमेंट उद्योग विस्थापित प्रभावित खारसी ट्रक ऑपरेटर परिवहन सभा के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं महासचिव दौलत सिंह ठाकुर ने कहा कि इस बार पांच वर्ष बाद सभा के चुनाव सही समय पर हुए हैं। जिसमें सभा से जुड़े तमाम ट्रक ऑपरेटरों ने उनका साथ दिया है व उनके पैनल को जीत दिलाई है। उन्होंने इस जीत के लिए सभी ऑपरेटरों का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनके पैनल ने सभा से जुडे करीब चार हजार से ऑपरेटरों के हित में कुछ निर्णय लिए थे लेकिन उन निर्णयों को लागू नहीं किया गया था। लेकिन अब उन निर्णयों को शीघ्र ही लागू किया जाएगा। क्योंकि सभा की कार्यकारिणी का गठन दो अक्टूबर को होना है। 

ठाकुर ने कहा कि उनके पैनल की पहली प्राथमिकता अल्ट्राटेक के साथ बैठक कर एक सप्ताह के भीतर डेढ टन की ढुलाई को बढवाना है, ताकि आपरेटरों को अधिक ढुलाई कार्य मिल सके। वहीं कंपनी के गेट से लेकर खारसी व जब्बल पुल तक सड़क की हालत को पहले से बेहतर तरीके से सुधार करवाना भी सभा की प्राथमिकता में शामिल है, क्योंकि इस सड़क के रख रखाव का जिम्मा सीमेंट कंपनी के पास है। इस सड़क का साठ प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। उनका लक्ष्य है कि शेष 40 प्रतिशत कार्य भी जल्दी पूरा हो। इसके लिए सभा से जुडे करीब 4000 ट्रक के लिए पार्किंग सुविधा का प्रबंध करना भी उनकी प्राथमिकता में शामिल है। उन्होंने कहा कि नई कार्यकारिणी किसी से भी बदले की भावना से काम करेगी। इस अवसर पर सभा के पूर्व प्रधान परमानंद भी मौजूद रहे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Recommended News

Related News