ठेकेदार की लेटलतीफी से तंग आकर युवाओं ने खुद सड़क का निर्माण करने का लिया निर्णय

punjabkesari.in Friday, Jan 25, 2019 - 10:55 AM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): सड़क के लिए सरकार की तरफ टकटकी लगाए बैठे शाहपुर के बल्ल गांव के युवाओं की जब मांग पूरी नहीं हुई, तो उन्होंने खुद ही गेंती-बेलचा उठाकर 50 मीटर सड़क का निर्माण कर डाला। सड़क निर्माण के साथ ही युवाओं ने लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने सहित नेताओं की गांव में एंट्री पर भी रोक लगा दी है। युवाओं ने साफ कहा है कि वे बल्ल गांव के बाहर, गांव में वोट मांगने न आएं, का सूचना बोर्ड लगा देंगे। गांव के सोनू चौहान, पंकज, शम्मी, रिंकू, किशोरी, डिम्पल, बंटी, अनिल, सुनील, लक्की, सूरज, श्रीधर, मनजीत, रणजीत, तेजू और मोङ्क्षहद्र ने बताया कि सरकार ने गांव के लिए बजट का प्रावधान कर टैंडर भी कर रखा है, लेकिन ठेकेदार ने बीच रास्ते में अधूरा काम छोड़ दिया है।

विभागीय अधिकारियों व ठेकेदार की लेटलतीफी से तंग आकर युवाओं ने खुद सड़क का निर्माण करने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि ठेकेदार ने पहले सड़क का काम शुरू किया था, जिस कारण पहले का रास्ता भी चलने लायक नहीं रहा। लोगों को नड्डी पहुंचने के लिए एक घंटे का समय लगता है। आपातकालीन के दौरान यह समस्या विकराल रूप धारण कर लेती है। यह गांव शाहपुर की करेरी पंचायत के तहत आता है। अहम यह है कि नड्डी के साथ लगते इस गांव तक जाने के लिए धर्मशाला से होकर जाना पड़ता है। इसे शाहपुर हलके का अंतिम गांव भी कहा जा सकता है। सरकार और विभाग पर रोष प्रकट करते हुए स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि चुनावों के दौरान कोई भी नेता वोट मांगने बल्ल गांव न आए।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Related News