हिमाचल के नए DGP पर फैसला आज, इस अधिकारी का नाम है सबसे आगे

Tuesday, May 26, 2020 - 04:10 PM (IST)

शिमला: हिमाचल प्रदेश पुलिस का नया मुखिया कौन होगा, इसके लिए आज दिल्ली में होने जा रही यूपीएससी की बैठक में निर्णय लिया जाएगा। इस बैठक में हिमाचल के मुख्य सचिव अनिल खाची भी मौजूद रहेंगे। बता दें कि वर्तमान समय में सीता राम मरड़ी हिमाचल पुलिस प्रमुख हैं लेकिन वह 31 मई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

डीजीपी की रेस में संजय कुंडू का नाम सबसे आगे

बता दें कि हिमाचल के नए डीजीपी के लिए 4 अधिकारियों के नाम का पैनल भेजा गया है, जिसमें मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुंडू का नाम सबसे आगे है। इसके अलावा डीजीपी जेल सोमेश गोयल, केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात संजीव रंजन ओझा और तपन कुमार डेका का नाम शामिल है।

मरड़ी ने जनवरी, 2018 में संभाला था डीजीपी का कार्यभार

हिमाचल में 2017 में नई सरकार के गठन के कुछ दिन बाद ही सीता राम मरड़ी को डीजीपी बनाया गया था। उन्होंने जनवरी, 2018 में पुलिस प्रमुख का कार्यभार संभाला था। अब उनके सेवानिवृत्त होने के बाद हिमाचल पुलिस को नया मुखिया मिलने वाला है।

Vijay