Mandi: बर्फ पर फिसलकर 200 मीटर खाई में गिरी कार, युवक की मौत, 2 घायल
punjabkesari.in Wednesday, Dec 11, 2024 - 10:43 AM (IST)
गोहर/थुनाग (ख्यालीराम): सराज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत कल्हणी के समीप एक कार के गहरी खाई में लुढ़कने से एक युवक की मौत हो गई है, जबकि अन्य 2 सवार घायल हो गए हैं। दोनों घायल क्षेत्रीय अस्पताल मंडी में उपचाराधीन हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार यह हादसा मंगलवार देर रात करीब साढ़े 10 बजे का बताया जा रहा है। ग्राम पंचायत भाटकी धार के गांव नंदेहल पंदेहल के 3 युवक मंडी से अपने गंतव्य की ओर आ रहे थे। जैसे ही कार (एचपी 01एम-5349) माता सोलह सुरगनी मंदिर के पास पहुंची तो सड़क पर 2 दिन पूर्व गिरी बर्फ में अचानक स्किड हो गई और लगभग 200 मीटर गहरी खाई में लुढ़क गई।
हादसे के दौरान कार सवार एक युवक को कम चोटें आने पर उसने फोन कर बताया कि उनकी कार गिर गई है और वह अंधरे में फंस गए हैं। घटना की सूचना आसपास के ग्रामीणों को मिली तो वे घटनास्थल पर पहुंच कर राहत कार्य में जुट गए। दुर्घटना में रोहित कुमार (18) पुत्र कर्म सिंह निवासी गांव नंदेहल, डाकघर बागा चनोगी ने मौके पर दम तोड़ दिया था, जबकि हादसे में कौल सिंह (31) पुत्र दुर्गा सिंह, टोपेश्वर (29) पुत्र देशावर सिंह निवासी गांव नंदेहल घायल हुए हैं। हादसे से समूचे इलाके में शोक की लहर है।
पूर्व सीएम जयराम ठाकुर, जगदीश रेड्डी, संतराम, पंचायत के उपप्रधान रूप सिंह ठाकुर ने युवक की मृत्यु पर गहरा शोक जताया है। तथा पीड़ित परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। एसपी मंडी शाक्षी वर्मा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जिसके बाद उसे परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here