कंपनी में दर्दनाक हादसा, 19 वर्षीय कामगार को ऐसे मिली खाैफनाक मौत
punjabkesari.in Tuesday, Oct 03, 2023 - 09:57 PM (IST)

नालागढ़ (सतविन्द्र): किरपालपुर स्थित ट्रांसफार्मर बनाने वाली एक कंपनी में कामगार की करंट लगने से मौत हो गई है। पुलिस ने कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार यूपी के जिला बागपत के दतनगर गांव का दिपांशु (19) किरपालपुर में ट्रांसफार्मर बनाने वाली कंपनी में काम करता था। पुलिस के अनुसार कंपनी में रखरखाव का कार्य चला हुआ था। दिपांशु भी टीम के साथ था। दिपांशु पानी लेने जा रहा था कि जाते समय वह किसी मशीन से टच हो गया जिससे उसे करंट लग गया। दिपांशु ने रबड़ के जूते पहने हुए थे, जिससे हल्का करंट लगने के बाद वह छूट गया लेकिन झटका लगते ही वह गिर गया और उसके पांव दोबारा मशीन में टच हो गए। इससे वह फिर से करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। डीएसपी फिरोज खान ने बताया कि पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित किया। मृतक का भाई भी इसी कंपनी में काम करता है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
परिजनों ने उद्योग प्रबंधन पर लगाए आरोप
मृतक के परिजनों ने उद्योग प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि 2 अक्तूबर को छुट्टी वाले दिन भी उद्योग में काम पर बुलाया गया। उद्योग प्रबंधन द्वारा कार्य के दौरान मजदूर को कोई भी सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं करवाए गए थे। इस कारण उसकी सुरक्षा में चूक होने और उद्योग प्रबंधन की लापरवाही के कारण मजदूर की मौत हो गई है। मृतक के परिजनों ने पुलिस से उद्योग प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here