टांडा मैडीकल कॉलेज में स्वाइन फ्लू से महिला की मौत

punjabkesari.in Friday, Mar 15, 2019 - 10:04 PM (IST)

कांगड़ा: प्रदेश में फैले स्वाइन फ्लू से हो रही मौतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। इस बीमारी से डा. राजेंद्र प्रसाद मैडीकल कॉलेज टांडा में अब तक 19 मौतें हो चुकी हैं तथा 103 रोगी इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं। बता दें कि 13 मार्च को टांडा में स्वाइन फ्लू की एक रोगी महिला आई थी, जिसकी शुक्रवार को मौत हो गई। इस महिला की मौत से पहले भी 18 लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं।

टांडा अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक अधीक्षक ने बताया कि एक और महिला की मौत स्वाइन फ्लू से हुई है और इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 19 हो गई है। उन्होंने बताया कि इस बीमारी से मौत का ग्रास बनने वालों में सबसे ज्यादा जिला कांगड़ा के 13 लोग हैं जबकि अन्य जिलों से 6 लोग शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Related News