दर्दनाक हादसा : PHD की छात्रा की करंट लगने से मौत

punjabkesari.in Sunday, Feb 02, 2020 - 03:44 PM (IST)

ऊना (ब्यूरो): शहर के वार्ड नंबर-5 में एक पीएचडी की छात्रा की करंट लगने से मौत हो गई है। घटना उस समय हुई जब उक्त छात्रा घर के बाथरूम में मौजूद थी। मृतका की पहचान दीपिका (22) पुत्री आशीष बहल के रूप में हुई है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार दीपिका रविवार सुबह अपने घर के बाथरूम में काम कर रही थी, जहां वाशिंग मशीन और पानी गर्म करने की रॉड चल रही थी। इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गई।

परिजनों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि दीपिका पीएचडी करने के साथ बच्चों को ट्यूशन भी पढ़ाती थी। उसकी एक बहन और एक अन्य भाई भी हैं। उसके पिता व्यवसायी हैं जबकि माता सरकारी कार्यालय में कार्यरत हैं। एसपी दिवाकर शर्मा ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Related News