Bilaspur: घर में पानी भर रहा था शख्स, फिर हुआ कुछ ऐसा कि चली गई जान

punjabkesari.in Wednesday, Oct 15, 2025 - 03:49 PM (IST)

बिलासपुर (बंशीधर): जिला बिलासपुर के बरमाणा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां टुल्लू पंप से पानी भरते समय करंट लगने से एक 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। इस घटना के बाद इलाके में शोक का माहौल है। जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान संजीव कुमार निवासी नलवाड़, डाकघर जुखाला व तहसील सदर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि संजीव कुमार गत दिवस अपने घर पर टुल्लू पंप चलाकर पानी भरने का काम कर रहे थे। इसी दौरान वह अचानक बिजली के करंट की चपेट में आ गए और मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़े।

हादसे के बाद परिजन तुरंत उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मारकंड ले गए, लेकिन वहां मौजूद डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही बरमाणा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर भेजा। पुलिस प्रवक्ता डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News