व्यक्ति को ये गलती पड़ी महंगी, टांडा अस्पताल में उपचार के दौरान तोड़ा दम

punjabkesari.in Sunday, Sep 27, 2020 - 07:58 PM (IST)

कांगड़ा (कालड़ा): योल चौकी के अंतर्गत एक अधेड़ व्यक्ति ने गलती से किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। पुलिस जांच अधिकारी के अनुसार 52 वर्षीय इस व्यक्ति के परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह कुछ समय से बीमार चल रहा था। गत शाम उसने गलती से किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, जिसके बाद परिजन उसे उपचार के लिए धर्मशाला अस्पताल ले गए, जहां से डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद टांडा अस्पताल रैफर कर दिया। टांडा अस्पताल में उपचार के दौरान रविवार को उक्त व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Related News