पांगी में बोलेरो के खाई में गिरने से युवक की मौत, 2 घायल
punjabkesari.in Wednesday, May 31, 2023 - 04:44 PM (IST)

पांगी (वीरू): पांगी के धरवास-चलौली मार्ग पर एक बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है, वहीं चालक समेत एक अन्य गंभीर रूप से घायल हुआ है। उन्हें उपचार के लिए नागरिक अस्पताल किलाड़ पहुंचाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद कुल्लू अस्पताल रैफर कर दिया है।
मंगलवार को बोलेरो (एचपी 0सी-2097) धरवास से चलौली की ओर जा रही थी। देर रात करीब 1 बजे शौग नाले के समीप पहुंचते ही चालक ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और गाड़ी सड़क से करीब 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे के बाद गाड़ी में सवार एक व्यक्ति ने घायल अवस्था में पैदल चलकर पुलिस चौकी धरवास को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस थाना पांगी की टीम ने रात को 2 बजे मौके पर पहुंचकर घायलों को घटनास्थल से निकाला। इसके अलावा मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल किलाड़ पहुंचाया जहां पर बुधवार सुबह शव काे पोस्टमार्टम करवाने के परिजनों को सौंप दिया है।
मृतक युवक की रजनीश (29) पुत्र हरि नाथ गांव व डाकघर धरवास तहसील पांगी जिला चम्बा के रूप में हुई है, वहीं चालक देवेंद्र सिंह पुत्र बहादुर सिंह गांव कुठा डाकघर धरवास तहसील तथा राम बहादुर पुत्र धन बहादुर धरवास तहसील पांगी घायल हुए हैं। पांगी थाना प्रभारी अशोक राणा ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस हादसे के कारणों की छानबीन कर रही है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

अमेरिका-ऑस्ट्रेलिया, कनाडा सहित 8 देश कर रहे ''सबसे बड़ा'' सैन्य अभ्यास, बढ़ सकती है फिलीपींस-चीन टेंशन

Shardiya Navratri: इस साल पूरे 9 दिन तक रहेंगे शारदीय नवरात्रि, देखें पूरी List

Chitrakoot News: युवक की हत्या कर चेहरा जलाने के मामले में पत्नी और दो रिश्तेदार गिरफ्तार

सतना: भरभराकर गिरी तीन मंजिला बिल्डिंग, मलबे में दबे कई लोग, 1 शव बरामद