Bird Flu : पौंग झील में मेहमान परिंदों की मौत का सिलसिला जारी, 4020 पहुंचा आंकड़ा

punjabkesari.in Saturday, Jan 09, 2021 - 10:45 PM (IST)

नगरोटा सूरियां (नंदपुरी): पौंग झील के वाइल्ड लाइफ सैंक्चुरी एरिया में विदेशी मेहमान परिंदों की मौत के साथ-साथ अब स्थानीय पक्षियों का बर्ड फ्लू से मरना भी निरंतर जारी है। बर्ड फ्लू ने अब पौंग झील से निकलकर स्थानीय पक्षियों को तेजी से अपना शिकार बनाना शुरू कर दिया है। पहले तो कौवों को इसने अपना शिकार बनाया, अब इसकी चपेट में बगुले भी आना शुरू हो गए हैं।

पशु पालन विभाग के उपनिदेशक डॉ. संजीव धीमान ने बताया कि शनिवार को 2 किस्मों के 20 पक्षी मृत पाए गए, जिनमें से कौवों की संख्या 18 रही और 2 बगुले मृत मिले। पौंग झील से सटे नगरोटा सूरियां के आसपास क्षेत्र से 7 कौवे मृत पाए गए, जिनको पशुपालन विभाग की टीम द्वारा गड्ढे में दबा कर डिस्पोज ऑफ  किया गया। वहीं वाइल्ड लाइफ  के डीएफओ रोहन रहाणे ने बताया कि शनिवार को पौंग झील में 318 विदेशी मेहमान परिंदों की बर्ड फ्लू से मौत हो गई, जिनका विभागीय आंकड़ा अब पहुंचकर 4020 तक पहुंच चुका है। उन्होंने कहा कि विभाग निरंतर फ्लू के बचाव और इन परिंदों के सुरक्षा हेतु सक्रिय है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News