ट्रैकिंग पर निकली बेंगलुरु की महिला ट्रैकर की मौत

punjabkesari.in Friday, May 03, 2019 - 08:47 PM (IST)

कसोल: कसोल से बरशैणी के लिए ट्रैकिंग पर निकली बेंगलुरु की एक महिला ट्रैकर की मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू लाया गया है। पुलिस के अनुसार बेंगलुरु की महिला ट्रैकर ने कसोल से बरशैणी के लिए ट्रैकिंग शुरू की, इस दौरान अन्य ट्रैकर भी साथ थे। ट्रैकिंग के दौरान महिला की तबीयत बिगड़ गई, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया।

हार्टअटैक मानी जा रही मौत की वजह

ए.एस.पी. राज कुमार चंदेल ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए कुल्लू लाया गया है तथा महिला के परिजनों को घटना को लेकर सूचित कर दिया गया है। मृतक महिला की पहचान सपना सुधाकर शैट्टी (49) के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में घटना के पीछे हार्टअटैक को मौत की वजह माना जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News